
Tariff War: अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगया है, जिस कारण भारत के टेक्सटाइल से लेकर सी फूड सेक्टर्स पर इसका असर देखने को मिल रहा है। नोएडा, सूरत और तिरुपुर जैसे जगहों पर तो कुछ कंपनियों ने प्रोडक्शन भी रोक दिया गया। एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि ट्रंप टैरिफ से भारत की ग्रोथ में 0.3 से 0.5 प्रतिशत तक का असर पड़ सकता है। साथ ही भारत का 70 प्रतिशत यानी 55 अरब डॉलर तक का अमेरिकी निर्यात कम हो सकता है।
अमेरिका के लिए दूसरा ऑप्शन नहीं
इन सभी चीजों के बीच, अमेरिका सिर्फ भारत से कुछ वस्तुओं की खरीदारी करने वाला है। क्योंकि अमेरिका के पास भारत से खरीदने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है। अगर अमेरिका भारत के अलावा, अन्य जगहों से ये चीजें खरीदता है, तो उसे इम्पोर्ट करने में ज्यादा लागत देनी होगी। साथ ही अमेरिकी जरूरत के हिसाब से सस्ते में कोई दूसरा देश इन वस्तुओं की आपूर्ति भी नहीं कर सकता है। कहा ये जा रहा है यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन चीजों पर टैरिफ नहीं लगाया है या सिर्फ 25 प्रतिशत का बेसिक टैरिफ ही रखा है। अभी भी ये चीजें अमेरिका के लिए पहले की तरह ही एक्सपोर्ट हो रही हैं।
इन चीजों को टैरिफ से मिला छूट
अमेरिका ने भारत के जिन उत्पादों को टैरिफ से छूट दिया है उनमें फार्मा सेक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, अतिरिक्त ऊर्जा और नवीकरणीय उत्पाद जैसे पेट्रोलियम आदि शामिल हैं। वहीं, कुछ उत्पादों पर सिर्फ 25 प्रतिशत ही टैरिफ लागू किया गया है, जिसमें एल्युमिनियम, लोहे-सीसे, तांबे और उनके आउटपुट आदि शामिल हैं।
Leave a comment