डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया FBI का डायरेक्टर

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया FBI का डायरेक्टर

America News: भारतीय मूल के कश्यप काश पटेल को FBI का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। अमेरिकी सीनेट ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के निदेशक के रूप में मंजूरी दे दी। सीनेट में 51-49 के मतों से यह निर्णय लिया गया, जिसमें सभी डेमोक्रेट सांसदों ने उनके खिलाफ मतदान किया, जबकि रिपब्लिकन बहुमत ने उनका समर्थन किया। डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और वफादार सहयोगी माने जाने वाले काश पटेल अब आधिकारिक तौर पर FBI के नए डायरेक्टर बन गए हैं।

44वर्षीय पटेल का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था और उनका परिवार मूल रूप से भारत के गुजरात रहने वाले है। वे कानून और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। ट्रंप के पहले कार्यकाल में उन्होंने रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ और राष्ट्रीय खुफिया के उप निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था। उनकी नियुक्ति को लेकर डेमोक्रेट्स ने कड़ा विरोध जताया था, उनका तर्क था कि पटेल की ट्रंप के प्रति वफादारी FBI की निष्पक्षता को खतरे में डाल सकती है।

पटेल ने अपराधियों को दी कड़ी चेतावनी

हालांकि, सीनेट में रिपब्लिकन बहुमत के कारण उनकी नियुक्ति को मंजूरी मिल गई। पटेल ने कहा कि उनका मिशन FBI को फिर से ऐसा बनाना है जिस पर अमेरिकी जनता को गर्व हो, और उन्होंने अपराधियों को कड़ी चेतावनी भी दी है। यह नियुक्ति ट्रंप के उस एजेंडे का हिस्सा मानी जा रही है जिसमें वे सरकारी संस्थानों में अपने भरोसेमंद लोगों को स्थापित करना चाहते हैं।

Leave a comment