
Lawrence Bishnoi Gang New Epicentre: बीते हफ्ते लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया गया था। अनमोल पर मुंबई के NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में दोषी पाया गया था। बता दें, लॉरेंस गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। लेकिन उसके गुर्गे और शूटरों ने अमेरिका को अपना सेंटर बना लिया है।
लारेंस बिश्नोई गैंग का ठिकाना
मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका लारेंस बिश्नोई गैंग समेत भारत के वांटेड क्रिमिनलों का नया ठिकाना बना गया है। बिश्नोई गैंग के एक शूटर ने पुलिस पूछताछ में इन बातों का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि भारत से फरार ये शूटर फर्जी पासपोर्ट पर डंकी रूट से अमेरिका में दाखिल हो रहे हैं। जिसके बाद पुलिस द्वाराइसे दुबई से डिपोर्ट किया गया।
रिपोर्ट्स की मानें तो लारेंस गैंग के शार्प शूटर हर्ष उर्फ चिंटू ने पंजाब से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। बताया जा रहा है कि पंजाब के जालंधर से ये पासपोर्ट 26 मार्च को जारी किया गया। इस पासपोर्ट में हर्ष का नाम प्रदीप कुमार लिखा गया था।
पूछताछ में कबूला गुनाह
लारेंस गैंग के शार्प शूटर हर्ष उर्फ चिंटू से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि सबसे पहले उसने पंजाब से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। जिसके बाद वो भारत से शारजहां गया। फिर वहां से बाकू गया। इसके बाद वह यूरोप पहुंचा। उसका प्लान था कि वो डंकी रूट से अमेरिका में दाखिल हो जाए।
बता दें, गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा, मोंटी मान, पवन बिश्नोई और बिश्नोई गैंग के एंटी गैंग के गैंगस्टर्स हिमांशु भाऊ समेत कई वांटेड क्रिमिनल का ठिकाना फिलहाल अमेरिका है। बताया जा रहा है कि ये सभी डंकी रूट से अमेरिका में दाखिल हुए थे।
कई रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि दुबई से हर्ष उर्फ चिंटू भारत में धमकी भरा कॉल करता था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग बिल्कुल कॉरपोरेट कंपनी की तरह देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी फ्रेंचाइजी ओपन किए हुए हैं। इसी के जरिए ये खतरनाक शूटर्स विदेशों में बैठकर भारत जैसे देशों में आतंक फैला रहे हैं।
Leave a comment