अमेरिका में विदेशी ट्रक ड्राइवर के वीजा पर लगी रोक, जानें किन देशों के लोगों पर पड़ेगा ज्यादा असर

अमेरिका में विदेशी ट्रक ड्राइवर के वीजा पर लगी रोक, जानें किन देशों के लोगों पर पड़ेगा ज्यादा असर

Truck Driver Visas Bans: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर वार पहले से ही जारी है। इसी बीच अब ये खबर आ रही है कि अमेरिका ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों को कमर्शियल लाइसेंस देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अगर भारत से तुलना करें तो यहां के मुकाबले अमेरिका में ट्रक ड्राइवर का पेशा सम्मानजनक, ज्यादा वेतन ऑफर करने वाला माना जाता है। अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की लाइफ इतनी सुरक्षित और सम्मानित है कि भारत से कई युवा वहां जाकर ट्रक चला रहे हैं।

वर्क वीजा पर रोक

वहीं परदेश में अच्छी जिंदगी का ये सपना अब खत्म होने वाला है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अमेरिकी सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि हम तत्काल प्रभाव से कमर्शियल ट्रक चालकों के लिए सभी प्रकार के वर्क वीजा जारी करने पर रोक लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक चलाने वाले विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या अमेरिकी जीवन को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की आजीविका को प्रभावित कर रही है।

क्या है इसकी वजह?

विदेशी ट्रक ड्राइवरों को कमर्शियल लाइसेंस पर रोक की तात्कालिक वजह एक भारतीय ट्रक ड्राइवर की दुर्घटना बताई जा रही है। हरजिंदर सिंह एक भारतीय मूल का ट्रक ड्राइवर था। उसने सितंबर 2018 में अवैध रूप से कैलिफोर्निया में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पार की थी। 2021 में बाइडेन प्रशासन ने उन्हें वर्क परमिट और कैलिफोर्निया में कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस दिया। आरोप है कि 12 अगस्त 2025 को फ्लोरिडा टर्नपाइक पर हरजिंदर ने गलत यू-टर्न लिया। इस दौरान एक मिनीवैन उनके ट्रक से टकरा गई और तीन लोगों की मौत हो गई।

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 12 अप्रैल की दुर्घटना के बाद संघीय मोटर वाहक सुरक्षा प्रशासन द्वारा अंग्रेजी भाषा दक्षता के लिए लिए गए परीक्षण में हरजिंदर सिंह ने 12 में से केवल दो प्रश्नों के सही उत्तर दिए थे। जब उससे हाईवे चिह्न और उनके अर्थ पढ़ने के लिए कहा गया तो सिंह ने चार चिह्नों में से केवल एक ही पहचान का अर्थ सही बता पाया। इसके बाद अब अमेरिकी सरकार ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों के लिए वर्क वीजा पर तत्काल रोक लगा दी है।  

Leave a comment