अमेरिका में छुट्टियां मनाने गए पति-पत्नी समेत दो बच्चों की सड़क हादसे में मौत, हैदराबाद का रहने वाला था परिवार

अमेरिका में छुट्टियां मनाने गए पति-पत्नी समेत दो बच्चों की सड़क हादसे में मौत, हैदराबाद का रहने वाला था परिवार

America Road Accident: अमेरिका के टेक्सास के डलास में एक भीषण सड़क हादसे में हैदराबाद के एक भारतीय परिवार के चारलोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पति-पत्नी समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, यह परिवार छुट्टियां मनाने अटलांटा में रिश्तेदारों से मिलने गया था और 7 जुलाई 2025 को डलास लौटते समय उनकी कार को एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तुरंत आग लग गई  और चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा ग्रीन काउंटी में देर रात हुआ, और ट्रक के गलत दिशा से आने की बात सामने आई है। हादसे में तेजस्विनी, श्री वेंकट और उनके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

हैदराबाद लाया जाएगा शव

स्थानीय पुलिस ने शवों के अवशेषों को फॉरेंसिक जांच और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा है, क्योंकि आग से कार पूरी तरह जल गई। शवों को अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भारतीय दूतावास ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और सहायता का आश्वासन दिया है। इस घटना ने भारतीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।

 

Leave a comment