
Ameesha Patel: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।अभिनेत्री फिल्म का जबदस्त प्रमोशन कर रही हैं। अमीषा ने बीते कई समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाई हुई थी। उन्होंने अब इसके पीछे की वजह एक इंटरव्यू में बताई है। और बॉलीवुड को लेकर बड़ी बात बोली है।
दरअसल, अमीषा पटेल ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि भूल भुलैया, हमराज, और हनीमून ट्रैवल जैसी फिल्मों जैसा लेवल मैच करना बहुत मुश्किल है। अमीषा ने कहा उस समय में हनीमून ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड जैसी फिल्में बनती ही नहीं थी। फरहान अख्तर अपने प्रोडक्शन हाउस से एक नए सिनेमा का विजन शुरू कर रहे हैं। अमीषा ने आगे कहा- उन्होंने हमेशा रिस्क और चैलेंज लिए हैं। उन्होंने कमर्शियल सिनेमा किया है लेकिन इससे हटके भी रोल किए हैं। उन्होंने कहा- मैं उम्मीद कर रही हूं कि गदर 2के बाद कुछ अच्छे मौके मेरे पास आएंगे।इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने कहा कि - आज के समय में फिल्मों में अच्छी कहानियां नहीं लिखी जा रही हैं। बॉलीवुड में बीते कुछ समय में ऐसी फिल्में बनी हैं जिन्हें याद नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा- सिर्फ मैं नहीं बल्कि हर एक्टर कुछ अलग करने की इच्छा रख रहा है। लेकिन ये चीज आज के समय में बहुत कम है।
बताते चलें,गदर 2 में अमीषा पटेल के साथ सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Leave a comment