
Ambati Rayudu Retirement: बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का गुजरात टाइटंस से मुकाबला होने से चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सीएसके टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू ने आईपीएल से इस मुकाबले के बाद अपने संन्यास लेने का एलान कर दिया है।
सीएसके के अंबाती रायडू ने कहा कि यह आईपीएल में उनका अंतिम मैच होगा।बल्लेबाज ने ट्वीट कर कहा दो बेहतरीन टीमें, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्राफियां। उम्मीद है कि आज रात छठी। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। नो यू टर्न।बताते चलें, अंबाती रायडू ने पिछले सीजन भी अचानक संन्यास का एलान किया था। लेकिन बाद में उन्होंने इसे वापस ले लिया था।
वहीं अंबाती रायडू ने साल 2010 में खेले गए आईपीएल सीजन से डेब्यू किया था। रायडू आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस टीम का भी एक अहम हिस्सा रह चुके हैं। साल 2018 के सीजन में अंबाती रायडू पहली बार चेन्नई टीम का हिस्सा बने थे।
Leave a comment