
Paris olympics 2024: हरियाणा के रहने वाले पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस में अपना जलवा दिखा दिया है। दरअसल, इन्होंने 57 किलो वर्ग कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइलन में जगह बना ली है। अमन सहरावत ने अल्बानिया के पहलवान को 10-0 से हराया है। इस जीत के साथ ही अब अमन मेडल से एक कदम दूर है। अगर अमन सहरावत सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचते हैं तो उनका सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा और वहां भी वो अगर जीते तो गोल्ड मेडल उनका नाम होगा।
बता दें कि अमन ने पहले राउंड में एक पॉइंट लिए, इसके बाद दूसरे राउंड में भी उन्होंने 3-0 से बढ़त कर ली। वहीं उन्होंने विपक्षी पहलवान के पैरों को पकड़कर कम से कम 4 बार पलटी मारी। जिसका फायदा उन्होंने 8 पॉइट हासिल करके ली है। इसके अलावा उन्होंने टेक्निकल सुपीरियरिटी के मुताबिक 11-0 से एकतरफा एर और मुकाबला जीत लिया है। अब उनका सेमीफाइनल मुकाबला रात में खेला जाएगा।
ऐसे बनाई थी क्वार्टर फाइनल में जगह
इससे पहले की बात करें तो उन्होंने उत्तर मैसेडोनिया के प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर इगोरोव के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन मुकाबले के दौरान काफी फुर्तीले दिखे और उन्होंने अपना डिफेंस बरकरार रखते हुए पूर्व यूरोपीय चैम्पियन पर तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से जीत हासिल की है।
ऐसा रहा था ओलंपिक तक का सफर
ओलंपिक में पहुंचने तक का सफर अमन का काफी मुश्किल भरा रहा था। बचपन में ही इस खिलाड़ी के सिर से मां-बाप का साया उठ गया था। इसके बावजूद अमन ने खुद को संभाला और कुश्ती में अपना करियर बनाया। इसके साथ ही अमन में अपनी छोटी बहन के भी पढ़ाई का खर्च भी उठाया। अमन सहरावत के पास पैसे नहीं थे लेकिन इस खिलाड़ी ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती सीखी।
Leave a comment