
Jigra Movie Collection Controversy: आलिया भट्ट और वेदांग रैना अभिनीत फिल्म “जिगरा’बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। पहले विकेंड में इस फिल्म ने मात्र 16 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, चौथे दिन यानी सोमवार को सिनेमाघरों की अधिकत्तर सीटें खाली दिखने लगी। इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन मात्र 1.75 करोड़ रुपए ही कमा पाई। और फिल्म जानकारों की मानें तो पांचवें दिन इस फिल्म का प्रदर्शन डिजास्टर हो गई। हालांकि, इस फिल्म को बड़े धूमधाम और प्रमोशन के साथ रिलीज किया गया था। आलिया भट्ट इस फिल्म में बिल्कुल नए रुप में दिखीं। लेकिन शायद लोगों को उनका यह रुप पसंद नहीं आया। यही कारण है कि फिल्म महज रिलीज के पांचवे दिन ही कई सिनेमाघरों से उतर गई।
फिल्म पर लगे कई गंभीर आरोप
“जिगरा”फिल्म रिलीज होते ही कई विवादों में फंस गई। इस फिल्म और इसके निर्माताओं पर गंभीर आरोप लगे। निर्माता और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने जिगरा के निर्माताकरण जोहर, आलिया भट्ट समेत अन्य पर कई आरोप लगाए। दिव्या खोसला कुमार ने यह दावा किया कि जिगरा, उनकी फिल्म सावी की कॉपी है। हालांकि, यह पोस्ट जिस हैंडल से किया गया था, उसे कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया गया। लेकिन तबतक इस आरोप का स्क्रिनशॉट वायरल हो चुका था। यह आरोप दिव्या ने किसी और हैंडल से लगाया था लेकिन हद तब हो गई जब दिव्या खोसला कुमार ने सोशल मीडिया एकांउट पर एक खाली थियेटर का फोटो साझा किया। साथ ही दिव्या ने आलिया पर आरोप लगाया कि वो खुद ही अपनी फिल्म की टिकट खरीद रही हैं। हालांकि, दिव्या के इस डायरेक्ट और इन डायरेक्ट आरोपों पर आलिया भट्ट की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।
करण जौहर पर बरसे लोग
हालांकि, ये विवाद सामने आते ही बॉलीवुड में एकबार फिर नेपोटिज्म की चर्चा शुरु हो गई है। और लोग इसके लिए करण जौहर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स तो आलिया भट्ट की फिल्मों की लिस्ट भी वायरल हो रही है। जिसमें साफ दिख रहा है कि आलिया कि आधिकत्तर फिल्मों में करण जौहर प्रोड्यूसर\\को- प्रोड्यूसर हैं या फिर कोई भट्ट सरनेम वाला व्यक्ति उस फिल्म में पैसा लगा रहा है। इसके साथ ही डायरेक्टर इम्तियाज अली का एक पुराना बयान भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं कि फिल्म “हाईवे”के लिएआलिया का नाम लीड रोल के लिए करण जौहर ने ही सुझाया था। इतने विवादों में घिरने के बाद फिल्म का यह हाल होना लाजमी है।
जिगरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जहां तक फिल्म की बात है तो इसकी कहानी भाई-बहन पर आधारित है। फिल्म में आपको आलिया, सत्या और वेदांग अंकुर अलग-अलग भूमिका में दिखाई देंगे। सत्या और अंकुर की माँ की बचपन में ही मौत हो जाती है। इससे आहत होकरउनकेपिता आत्महत्या कर लेते हैं। किसी कराणवश फिल्म में अंकुर की जान खतरे में है। और बहन सत्या अपने भाई की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालती है। सत्या उसे बचाने में कामयाब होती है या नहीं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। प्रप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये है। फिल्म ने रिलीज के दिन केवल 4 करोड़ 55 लाख का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन कारोबार में सुधार हुआ और 6 करोड़ 55 लाख रुपये फिल्म ने कमाए। तीसरे दिन फिल्म की कमाई धड़ाम से गिरी और मात्र 55 लाख रुपये ही कमा पाई। पांचवे दिन अस फिल्म की हालत थोड़ी सुधरी और दो करोड़ 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया। अबतक इस फिल्म ने 23.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
Leave a comment