अपनी तस्वीर को लेकर आलिया भट्ट हुई ट्रोल, यूजर्स ने कही ये बात

अपनी तस्वीर को लेकर आलिया भट्ट हुई ट्रोल, यूजर्स ने कही ये बात

Alia Bhatt Trolled For Look: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पिछले साल बेटी राहा का वेलकम किया था। वहीं न्यू मॉम आलिया भट्ट के प्रेग्नेसी के बाद के ट्रासफॉर्मेशन की हर कोई तारीफ कर रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने नाटू नाटू पर अपने डांस से लाखों दिल जीते थे। वहीं आलिया की लेटेस्ट तस्वीर को देखकर उनके फैंस उनके 'अलग लुक' पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

लेटेस्ट फोटो में बदले लुक को लेकर ट्रोल हुई आलिया भट्ट

बता दें कि ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का ड्रेस में अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टा पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में आलिया काफी खूबसूरत लग रही है लेकिन उनका लुक थोड़ा बदला-बदला भी नजर आ रहा है। वहीं कुछ यूजर्स आलिया के बदले लुक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसके अलावा इस पोस्ट की हुई तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कुछ ज्यादा पतली और अलग नहीं लग रही पहले से? बोटॉक्स गलत हो गया है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि चार्म गायब हो गया है। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि बुढ़ापा आ गया है। एक यूजर ने लिखा,” फेस देखो अजीब लग रही है।”

आलिया भट्ट वर्कफ्रंट

वहीं बीते साल आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठियावाड़ी और आर आर आर जैसी शानदार फिल्में रिलीज हुई थी। गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया ने हाल ही में बेस्ट एक्ट्रेस का दादासाहेब फाल्के और जी सिनेमा अवॉर्ड 2023 भी जीता था। वहीं आलिया जल्द ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगीं। ये फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a comment