हॉलीवुड में लहराया आलिया भट्ट के नाम का परचम, इस अवार्ड से अभिनेत्री को किया गया सम्मानित

हॉलीवुड में लहराया आलिया भट्ट के नाम का परचम, इस अवार्ड से अभिनेत्री को किया गया सम्मानित

Alia Bhatt: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की सफलता रोज बढ़ती जा रही है। जहां एक तरफ अभिनेत्री की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही है। वही दूसरी तरफ आलिया अब एक ग्लोबल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। इसके साथ ही बॉलीवुड के बाद आलिया का बोलबाला हॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस को हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन में स्पॉटलाइट अवॉर्ड से नवाजा गया है।

आलिया को स्पॉटलाइट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

बता दें कि आलिया अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। हाल ही में, आलिया को स्पॉटलाइट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड आलिया को एसएस राजामौली की बंपर कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली फिल्म आरआरआर के लिए मिला है। आलिया के अलावा एक और एक्टर का नाम इस लिस्ट में शुमार है, जिसे फैंस स्क्रीन पर देखना काफी पसंद करते है। बता दें कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को भी स्पॉटलाइट अवॉर्ड मिला है। इसकी जानकारी हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है।

साउथ इंडस्ट्री में किया अपना डेब्यू

आपको बता दें कि आलिया ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआ’र में राम चरण के अपोजिट सीता का किरदार निभाया था। फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री के साथ साथ आलिया के रोल को भी फैंस का काफी प्यार और सपोर्ट मिला था। इसी फिल्म से आलिया ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपना डेब्यू किया था। दिलचस्प बात यह है कि आलिया ने फिल्म की शूटिंग में केवल 10 दिनों के लिए हिस्सा लिया था।

Leave a comment