
Akhilesh Yadav's Big Claim: उत्तर प्रदेश में संभल समेत कई जिलों में हो रही खुदाई पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी हमला बोला है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश भर में कई जगह खुदाई हो रही है। मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग है, वहां भी खुदाई करनी चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि मीडिया आगे चलें मैं पीछे चलूंगा, ताकि आप लोग भाग न पाएं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी को उनकी रेखाएं दिखवा लेनी चाहिए कहीं उनके हाथ में विकास की नहीं, विनाश की रेखा है।
सरकार को भविष्य की चिंता नहींः अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सरकार को जनता के भविष्य के लिए मिलकर काम करना चाहिए। आज की पीढ़ी को नौकरी और रोजगार की आवश्यकता है, हर नौजवान काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगरा की सड़क देश दुनिया की बेहतरीन सड़कों में हैं। सुखोई और मेराज विमान का टच डाउन भी कराया था। बाद में जिस सड़क पर प्रधानमंत्री का विमान उतरा वह भी सपा सरकार का डिजाइन किया गया था। अखिलेश यादव ने कहा कि जर्मनी यात्रा के दौरान मैंने वहां का डिजाइन देख कर यूपी में बनवाया था। देश का सबसे बेहतरीन म्यूजियम आगरा में बनने जा रहा था लेकिन, सपा सरकार जाने के बाद काम ठप हो गया है।
अखिलेश यादव ने वोटिंग सिस्टम पर उठाए सवाल
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया कहां पहुंच गई और हम कहां उलझे हुए हैं। हमें वोटिंग सिस्टम पर भरोसा को जीतना होगा। वैसे भी आजकल हम लोग खाली हैं। यूपी में 2027 में सत्ता परिवर्तन होने वाला है और 2027 मैं मुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जर्मनी में सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम पर रोक लगाई है। हम हार जाएं लेकिन भरोसा होना चाहिए हम हार गए हैं। जीतने वाले को यह भरोसा होना चाहिए कि वह जीत गए हैं। जीतने वालों के चेहरे उतरे रहते है जिससे लगता है कुछ हेराफेरी हुई है। महाकुंभ में हम आयोजन के साथ है। जिसके हमने सवाल उठाए उसका सरकार ने रियलिटी चेक नहीं कराया।
Leave a comment