
नई दिल्ली:मीका दी वोटी शो तो आपको याद ही होगा। हालांकि शो को खत्म हुए काफी समय हो गया हैलेकिन अभी तक मीका ने शादी नहीं की है। बता दें कि मीका दी वोटी शो में मीका की दोस्त आकांक्षा ने जीता था। वहीं शो में कहा गया था कि जो भी इस शो का विजेता होगा उसे मीका की शादी होगी लेकिन भी तक शादी ही नहीं बल्कि शादी अफवाहें भी सामने नहीं आई है। इस बीच आकांशा ने कुछ शादी को लेकर कुछ कहा है जो हम आपको बताने जा रहे है।
मीका की शादी की सबको है बड़ी उम्मीद
दरअसल मीका दी वोटीशो को जीतने के बाद सभी फैंस यहीं उम्मीद कर रहे थे कि अब मीका की शादी देखने को मिलेगी। लेकिन अभ तक शादी की बातें शुरू नहीं हुई है। इस बीच आकांशा की शादी को देखकर प्रतिक्रिया सामने आई है। आकांशा ने एक इंटरव्यू में बताय़ा कि स्वयंवर के बाद मीका और उनके बीच सब पहले जैसा ही है और वो अभी भी अच्छे दोस्त ही हैं। शादी के सवाल पर कोई ठोस जवाब न देते हुए पुरी ने कहा कि वो और मीका अभी काम करने में व्यस्त हैं। आकांक्षा ने कहाकि स्वयंवर एक साथी चुनने के लिये किया गया था। हम एक-दूसरे को लगभग एक दशक से जानते हैं, इसलिये हमने शो में एक साथ आगे बढ़ने का फैसला किया। हमने कभी ये नहीं कहा कि हमें प्यार है या रोमांटिक होकर भी नहीं दिखाया।
आकांशा ने शादी को कहीं बड़ी बात
इसके अलावा आकांक्षा ने कहा कि 'हम क्लीयर थे कि हम एक ऐसे जीवनसाथी की तलाश में हैं, जो हमारा दोस्त रहा हो। शो खत्म होने के बाद अभी हमारे बीच कुछ नहीं बदला है। हम वैसे ही दोस्त हैं, जैसे पहले थे। हम एक-दूसरे की केयर और सम्मान करते हैं। हम दोनों ने अपनी-अपनी लाइफ में कई बुरी चीजें देखीं हैं, इसलिये हम धीमे चल रहे हैं।इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो और मीका अपने काम में बिजी चल रहे हैं। उनके कुछ वर्क कमिटमेंट्स हैं। इसलिये वो अभी शादी के बारे में नहीं सोच सकती हैं।
Leave a comment