
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस टीवी हो या ओटीटी हर जगह सुर्खियों में रहता है। हाल ही में इस शो का दूसरा ओटीटी सीजन शुरू हुआ। जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिल रहा है। इन सबके बीच शो से आकांक्षा पुरी और लेबनान मॉडल जद हदीद का एक वीडियो इस समय ऑनलाइन वायरल हो रहा है। वीडियो में जद और अकांक्षा सारी हदें पार करते हुए एक दूसरे को कैमरे के सामने खुलेआम लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, जद और आकांक्षा का एक दूसरे को किस करना एक टास्क था। उन्हें अविनाश सचदेवा ने चैलेंज किया था जिसे एक्सेप्ट करते हुए आकांक्षा और जद एक दूसरे को 30 सेकंड तक कैमरे के सामने फ्रेंच किस करते नजर आए। आकांक्षा और जद को किस करता देख कुछ घरवाले थोड़ा असहज भी दिखे। वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 लाइवफीड में दिखाया गया है। वहीं अब इस वीडियो के बाद शो और सलमान खान को भी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “ सलमान खान ने कहा था कि वह बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स को लिमिट क्रॉस नहीं करने देंगे, देखते हैं आकांक्षापुरी और जद हदीद के इस किस पर वह कैसा रिएक्शन देते हैं?
मालूम हो कि जद और आकांक्षा की केमिस्ट्री शुरू से ही शो में लाइमलाइट में हैं। जद ने आकांक्षा के लिए अपनी फीलिंग भी बयां की थी, जब आकांक्षा जेल के अंदर थीं। बता दें कि दुबई बेस्ड मॉडल जद हदीद शो में अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Leave a comment