
नई दिल्ली:एयरटल कंपनी ने 5Gको लेकर एक बड़ी जानकारी साझी की है। जिसमें कहा गया है कि कुछ शहरों को 5G की सर्विस लोगों के फ्री में प्रदान की जा रही है। इस बात में कितनी सच्चाई है या नहीं है। चलिए जानते है।
दरअसल एयरटल कंपनी ने 5Gसर्विस इसी महीने देने की बात कहीं थी। जो कई शहरों में उपलब्ध भी हो चुकी है। जिन शहरों में सर्विस दी जा रही है उसमें दिल्ली, गुरुग्राम, चेन्नई आदि शामिल है। वहीं कंपनी अभी एलिजिबल यूजर्स को फ्री में सर्विस यूज करने को दे रही है। वहीं कई लोगों को एलिजिबल डिवाइस पर इस सर्वसि का लाभ मिलने भी लगा है।
इन ग्राहकों को मिलेगी सर्विस
वहीं एक रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्राहकों कोइस सर्विस की 732 Mbps से लेकर 465 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड मिल रही है। जिन लोगों को 5G का एक्सेस मिला, उनसे इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया गया। इसके अलावा यूजर्स को 4G सिमकार्ड अपग्रेड करने की भी जरूरत नहीं है। कंपनी ने अभी 5G प्लान्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
इसके अलावा कंपनी फिलहाल 8 शहरों में अपनी सर्विस दे रही है। वहीं 5G सर्विस फिलहाल एलिजिबल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ही जारी की गई है,जबकि आईफोन को लेकर कहा गया है कि इसकी सर्विस सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए जारी की जाएगी। कई मोबाइल ब्रांड को भी सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने के बाद ही 5G की सर्विस मिलेगी।
Leave a comment