
नई दिल्ली: प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार कई अभियान चला रही है. इसको लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नई सड़क के पटाखों के दुकानों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा किसुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार दिल्ली में जितने प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे हैं उस पर बैन लगा दिया गया है. केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति है.
आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दिल्ल में प्रदूषण फैलाने वालें पटाखे पर बैन है, उसकी बिक्री नहीं हो सकती. दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के आईटीओ, डीएनडी और वजीरपुर वायु की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण के अनुसार, वज़ीरपुर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आईजीआई हवाई अड्डे के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रीन ऐप अभियान भी चलाया है.
राजधानी दिल्ली में सुबह की सैर करने के लिए निकले लोगों को काफी परेशानी हुई है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत आई है. इसके साथ ही सीपीसीबी के अनुसार वायु की गुणवत्ता लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है. इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर होता है. लोगों को इसकी वजह से फेफड़ो में दिक्कत होती है. इसके साथ ही लोगों सांस लेने में या उससे जुड़ी बीमारी हो सकती है.
Leave a comment