
Air Pollution In Delhi: दिल्ली में ठंड अपने साथ प्रदूषित हवा भी लेकर आ रही है। राजधानी के आसपास वाले इलाके में पराली दहन के साथ ही दशहरा और फिर दिवाली में आतिशबाजी के कारण हवा का स्तर लगातार खराब होते दिखाई देता है। भले ही सरकार हर साल ऐतिहातन पटाखों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दे लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली में दिवाली के अवसर पर भारी आतिशबाजी होती है। हालांकि, इस साल दशहरा के अवसर पर दिल्ली के कई हिस्सों में रावण दहण के कारण भारी मात्रा आतिशबाजी की गई। जिसके कारण दिल्ली की हवा दूषित हुई है। रविवार को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 224 दर्ज किया गया। हालांकि, सोमवार को AQI में सुधार देखने को मिला है। बता दें, 16 दिनों बाद दिवाली त्योहार देशभर में मनाया जाएगा। जिसके बाद AQI में बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली समेत एनसीआर में इतना रह एक्यूआई
रविवार को भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 0.442 फीसदी दर्ज की गई। सोमवार को हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 0.458 फीसदी और मंगलवार को 0.778 फीसदी हो सकती है। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के आंकड़ों के अनुसार खुले में कूड़ा जलने से होने वाले धुआं 1.896 फीसदी रहा। एनसीआर में फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां एक्यूआई 177 रहा, जो मध्यम श्रेणी है। साथ ही, गाजियाबाद में 265, ग्रेटर नोएडा में 228, नोएडा में 243 और गुरुग्राम में 169 एक्यूआई रहा।
दशहरे पर कब कितना रहा एक्यूआई
2023-----243 (25 अक्तूबर)
2022-----79 (06 अक्तूबर)
2021-----284 (16 अक्तूबर)
2020-----353 (26 अक्तूबर)
2019-----112 (09 अक्तूबर)
2018-----326 (20 अक्तूबर)
2017-----196 (01 अक्तूबर)
2016-----223 (12 अक्तूबर)
2015-----292 (23 अक्तूबर)
विभिन्न इलाकों में एक्यूआई
आनंद विहार------456
रोहिणी----------443
अलीपुर---------420
-विवेक विहार------397
-वजीरपुर---------373
पंजाबी बाग-------372
मंदिर मार्ग--------372
बवाना----------369
जहांगीरपुरी-------365
द्वारका----------358
मुंडका----------350
ओखला फेज-2-----333
लोधी रोड--------305
Leave a comment