
KKR v/s CSK : IPL 16 का 61वां लीग मैच Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच रविवार को चेपॉक में खेला गया था. इस मैच में KKR ने एक शानदार जीत अपने नाम दर्ज की. टारगेट का पीछा करने उतरी KKR की टीम की ओर से दाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में मदद की. KKR की इस शानदार जीत के बाद एक अलग ही माहौल देखने को मिला, दरअसल जीत के बाद रिंकू सिंह CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास जा पहुंचे और उन्होंने माही से जर्सी पर ऑटोग्राफ लिया.
बता दें कि, रिंकू सिंह जर्सी लेकर ऑटोग्राफ के लिए धोनी के पास पहुंच जाते हैं और धोनी ने रिंकू की जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया. वहीं, रिंकू के साथ KKR के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी जर्सी लेकर धोनी के पास ऑटोग्राफ लेने के लिए आते हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती को भी जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया. वरुण चक्रवर्ती ने माही की जर्सी नंबर 7 पर ऑटोग्राफ लिया. यह एक ऐसा मूमेंट था जो दोनों ही खिलाड़ियों के लिए काफी ज्यादा खास रहा.
घरेलू मैदान पर खेला आखिरी मैच
CSK ने IPL 16 में 14 में से 13 लीग मैच खेल लिए हैं. वहीं CSK ने अपने घरेलू मैदान पर अपने सभी मैच खेल लिए हैं. रविवार को KKR के खिलाफ CSK ने घरेलू मैदान पर IPL 16 का आखिरी मैच खेला.
रिंकू और नितीश राणा की जोड़ी ने किया कमाल
रनों के टारगेट का पीछा करते हुए KKR की ओर से कप्तान नितीश राणा और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. नितीश राणा ने एक जबरदस्त पारी खेली, राणा 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 57* रनों पर नाबाद रहे. तो वहीं, दाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 76 गेंदों में 99 रन जोड़े थे.
Leave a comment