
Badshah Song Controversy: रैपर बादशाहअपने गाने को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। कुछ दिनों पहले उनका गाना ‘सनक’रिलीज हुआ था जिसपर काफी बवाल हुआ था अब रैपर अपने एक और गाने को वजह से विवादों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में रैपर का एक और नया गाना रिलीज हुआ है, जो लोगों को पसंद आने की बजाय बवाल की वजह बन गया है।
गाने के ये थे बोल
दरअसल, बादशाह ने कुछ दिनों पहले आई शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी के लिए एक गाना इस्सा वाइब गाया है। गाने के बोल के वजह से कोरियन बैंड बीटीएस के फैंस भड़क उठे। उन्होंने रैपर पर बैंड के सदस्यों का अपमान करने का आरोप लगाया है। ब्लडी डैडी के इस गाने के बोल हैं- ‘हाए नी तेरे नखरे, ये ऐसे दीवा, तुझे हैंडल नहीं कर सकता, कोई मेरे सिवा। प्लेलिस्ट बैड बन्नी बीटीएस बीबा, हर रात बियर पीनी है तुझे किबा।’
इस वजह से भड़की बीटीएस आर्मी
गाने में बीटीएस के बाद बीबा शब्द को लेकर बीटीएस आर्मी भड़की हुई है। बीटीएस फैंस के अनुसार, इस शब्द का अर्थ सुंदर महिला है। गाने में बीटीएस के साथ इस शब्द के इस्तेमाल ने बैंड के प्रशंसकों को नाराज कर दिया है। ट्विटर पर बादशाह को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने कहा, "बादशाह ने अपने गाने में बीटीएस को क्यों जोड़ा है। उन्हें पता है कि भीड़ और हाइप कैसे मिलेगी।" एक अन्य यूजर ने कहा, "बादशाह...आपकी हिम्मत कैसे हुई... ब्लडी डैडी में अपने गाने के बेकार बोल के साथ बीटीएस की बेइज्जती करने की...मुझे पता है कि आप उनसे जलते हैं, क्योंकि आप उनके जैसे कभी नहीं हो सकते... पर कम से कम उनका सम्मान तो कर सकते हो। हम बीटीएस आर्मी मांग करते हैं कि गाने के बोल बदले जाए या तो गाना ही हटा दिया जाए...नहीं तो आप जानते हैं...!"
Leave a comment