
China Economy: आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान कंगाल हो चुका है। जिसके बाद अब चीन में भी बदहाली का दौर शुरू होता दिखाई दे रहा है। कोरोना काल से ही चीन में मंदी का असर देखा जा रहा है। इसके बाद चीन ने कई कोशिशें की, लेकिन बीजिंग की अर्थव्यवस्था में सुधार न दो सका। इससे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है।
चीन के वित्त मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था पर क्या बोले?
चीन के वित्त मंत्री लैन फोआन ने आज यानी शनिवार को देश की अर्थव्यवस्था पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त तरीकों पर विचार कर रही है। वहीं, विश्लेषक और शेयर निवेशक का मानना है कि सरकार नए प्रोत्साहनों की घोषणा कर सकती है।
कैसी है चीन की अर्थव्यवस्था?
चीन के वित्त मंत्री लैन फोआन ने आगे कहा कि 'ऐसे अन्य नीतिगत उपकरण हैं, जिन पर चर्चा की जा रही है। जिन पर अभी भी काम चल रहा है।' आपको बता दें, साल 2022 के अंत में चीन की अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रतिबंध हटाए जाने के बावजूद इसकी गति धीमी पड़ गई है।
Leave a comment