India Test Captain: 5 घंटे BCCI के मीटिंग के बाद लगी नए कप्तान पर मुहर, जानें किसे मिली टेस्ट टीम की कमान

India Test Captain:  5 घंटे BCCI के मीटिंग के बाद लगी  नए कप्तान पर मुहर, जानें किसे मिली टेस्ट टीम की कमान

India Test Captain2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को मुंबई में हुई पांच घंटे की बैठक के बाद भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान के लिए नाम चुन लिया गया है।युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी  जानें कि उम्मीद जताई जा रही है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए है।
 
BCCI की बैठक में कप्तान का फैसला
BCCI की चयन समिति, जिसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शामिल थे, ने हेड कोच गौतम गंभीर और बोर्ड के अन्य हितधारकों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद गिल को कप्तान बनाने का फैसला किया। खबरो के अनुसार, गिल ने हाल ही में गंभीर के साथ दिल्ली में लंबी बैठक की थी, जिसमें उनकी नेतृत्व क्षमता और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई थी। IPL में गुजरात टाइटंस की कप्तानी का अनुभव, और वनडे व टी20 में उप-कप्तानी के आधार पर चुना गया।
 
रोहित और कोहली का संन्यास
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा लेने के बाद से कप्तानी की रेस में कई नाम सामने आए। इन दो दिग्गजों के संन्यास ने भारतीय टेस्ट टीम में बड़े बदलाव की शुरुआत की है। शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड में टेस्ट कप्तानी आसान नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी बल्लेबाजी में विदेशी पिचों पर कमजोरी उजागर हुई थी, जहां उन्होंने 12 पारियों में केवल 19 की औसत से रन बनाए। पूर्व क्रिकेटर Kris Srikkanth ने गिल की टेस्ट XI में जगह पर भी सवाल उठाए थे, और KL Rahul व जसप्रीत बुमराह को कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प बताया था।
 
इंग्लैंड दौरे की तैयारी
BCCI 23 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा करेगा। भारत ‘ए’ टीम भी इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जो दो प्रथम श्रेणी में मैच खेलेगी। गिल और गंभीर 6 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। यह सीरीज 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी।

Leave a comment