
नई दिल्ली:बिग बॉस 16 में सदस्यों के ग्रुपों में बदलाव जारी है। कब कौन-सा अपने ग्रुप को छोड़कर दूसरे ग्रुप में चला जाएं इसका बताना मुश्किल है। दरअसल शो में सदस्यो के जाने के बाद घर दो भागों में बट गया था एक ग्रुप में अब्दू, गौरी, शिव, साजिद और एमसी स्टेन थे तो दूसरी में गौतम, सौंदर्य, अर्चना अन्य सदस्यों का था, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए एक-दूसरों को समझना शुरू किया तो शिव का ग्रुप ऐसे ही रहा लेकिन गौतम के ग्रुप मं दरार आ गई और प्रियंका, अंकित अलग हो गए और अर्चना ने भी दूरी बना ली। लेकिन हाल ही में गौरी और स्टेन ने गौतम के ग्रुप में जुड़ गए थे। हालांकि स्टेन फिर शिव ग्रुप में आ गए लेकिन गोरी गौतम, सौंदर्य के साथ उठने-बैठने लगी।
गौरी ने चोरी से चुराया राशन
अब गौरी सौंदर्य के साथ उठने-बैठने लगी तो जाहिर सी बात है कि सौंदर्य को अपना दोस्त मानेगी और जो दोस्त के लिए किया जाता है वो सब करेगी। लेकिन ये दोस्ती निभाते-निभाते गोरी को साजिद के गुस्सा का शिकार होना पड़ा। इतना ही नहीं साजिद गोरी पर इतना गुस्सा हो गए कि राशन तक फैंक दिया और गौरी को चोर बोल डाला।
साजिद का फूटा गुस्सा
दरअसल गोरी नागोरी पिछले तीन दिनों से चोरी-चुपके अपने रूम का राशन सौंदर्या शर्मा या फिर शालीन भनोट को दे रही हैं। जिसकी जानकारी साजिद को लगी और साजिद गौरी पर भड़क गए। साजिद ने गोरी को चुपके से बेसन सौंदर्या को देते हुए पकड़ लिया। जिसे देख साजिद गुस्सा से लाल हो गए और गोरी संग उनकी बहस हो जाती है। साजिद कहते हैं कि, रूम में चार लोग रहते हैं और उन्हें बिना पूछे किसी को सामान चोरी-चुपके नहीं देना चाहिए।
वहीं साजिद गुस्सा में गोरी के साथ गाली-गलौज तक कर बैठते हैं। गुस्से में वो अपने रूम में राशन फेंकने चले जाते हैं हालांकि, शिव उन्हें रोक देते हैं। साथ ही गौरी को रूम से बाहर निकालने तक के लिए भी कह देते हैं। काफी बहस के बाद गौरी रोने लगती हैं। वह गौरी को चोर भी कहते हैं हालांकि, बाद में मामला शांत हो जाता है।
Leave a comment