
Puneet Superstar: पुनित सुपरस्टार बिग बॉस ओटीटी 2 के एक ऐसे कंटेस्टेंट जो शो से पहल् ही दिन एविक्ट कर दिए गए थे। लेकिन उसके बाद भी पुनित सोशल मीडिया के सेंसेशन बने ही हुए हैं। वहीं पुनीत एक बार फिर शो की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस बार वो कंगना के शो में नजर आएंगे।
इस प्लेटफॉर्म पर किया ऐलान
पुनीत सुपरस्टार कंगना रनौत के लॉकअप सीजन 2 में नजर आएंगें। पुनीत ने खुद इस बात को कंफर्म किया है। पुनीत ने एलोएलो ऐप पर हुई बातचीत में इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा, 'वैसे मुझे बताने से मना किया गया था, लेकिन मैं यहां पर अनाउंस कर देता हूं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। दरअसल, मैं अब लॉक अप में आने वाला हूं। लॉक अप की तरफ से मेरे पास कई दिनों से ऑफर आ रहा था। अब मैं बहुत जल्द लॉक अप में जाने वाला हूं। आप लोग मुझे वहां देखने वाले है।इसके साथ ही पुनीत ने कंगना रनौत को प्रपोज भी किया है।
कंगना को लेकर कही ये बात
पुनीत ने कंगना को लेकर कहा, 'सामने कंगना जी बैठी होंगी। जैसे ही मैं शो में एंट्री लूंगा, सबसे पहले मैं यही बोलूंगा कि कंगना जी मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं और आप भी मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करती हो और उसके बाद प्यार हो जाएगा, हमारी शादी हो जाएगी और हमारे जैसे दो गोरे बच्चे होंगे।’फिलहाल पुनीत के शो में एंट्री लेने के ऐलान के बाद फैंस में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।
Leave a comment