
AFGANISTAN BLAST: उत्तरी अफगानिस्तान में मस्जिद के पास हुए एक विस्फोट में 11 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। यह विस्फोट उस दौरान हुआ जब तालिबान के प्रांतीय डिप्टी गवर्नर का जनाजा लेकर जाया जा रहा था। जिनकी बीते मंगलवार को एक कार बम विस्फोट में मारा गया था।
अफगानिस्तान आंतरिक मंत्रालय, तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया की गुरुवार को नबावी मस्जिद के पास हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में तालिबान के एक पूर्व पुलिस अधिकारी भी शामिल था। इसके साथ ही ताकोर ने कहा कि आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
आपको बता दें कि, बीते मंगलवार को एक कार बम विस्फोट में बदख्शां के डिप्टी गवर्नर निसार अहमद अहमदी की मौत हो गई थी। और विस्फोट उनकी स्मारक सेवा के दौरान हुआ। बदख्शां की राजधानी फैजाबाद में हुए हमले में डिप्टी गवर्नर के ड्राइवर की भी मौत हो गई।
अल जज़ीरा के अनुसार, संचार और संस्कृति के प्रभारी अफगान अधिकारी मोअजुद्दीन अहमदी के अनुसार, बघलान में एक पूर्व अफगान पुलिस प्रमुख सफीउल्लाह समीम गुरुवार को विस्फोट में मारे गए थे।
पूर्व राष्ट्रपति ने हमले की निंदा की
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमले की निंदा की और ट्वीट किया कि मस्जिदों पर बमबारी "आतंकवाद" का कार्य है और "मानवीय और इस्लामी मानकों के खिलाफ" है।
Leave a comment