
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण कौन नहीं जानता है। प्यारे भरी गानों से सबके दिलों पर राज करने वाले उदय नारायण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि सिंगर को हार्ट अटैक आया है। ये खबर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंज कर रही है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है या ये झूठ है। आज हम आपको बताते है।
उदय नारायण को आया हार्ट अटैक?
दरअसल जब से सिंगर उदय नारायण के हार्ट अटैक की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसमें कहा जा रहा है कि उदय नारायण को हार्ट अटैक आ गया है। ये खबर जिसने भी सुनी उसके होश उड़ गए। हर कोई अपने सिंगर की सेहत का हाल जानने को बेताब हो गए। लेकिन दूसरी और कहा जा रहा है कि ये अफवाह है। बता दें कि उदित नारायण को हार्ट अटैक आने की खबरों में सच्चाई नहीं है। ये केवल अफवाए है। सिंगर की सेहत बिल्कुल ठीक है। इस बात की जानकारी उदित नारायण के मैनेजर ने दी है।
मैनेजर ने बताया सच
उदय नारायण के मैनेजर ने बताया कि उदित जी बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें कुछ नहीं हुआ है। मैनेजर ने कहा कि पता नहीं अचानक से कहां से ये खबरें चल रही हैं। लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं। ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे मैसेज देखकर कल रात उदित जी से मेरी बात हुई है। वो काफी परेशान थे।मैनेजर ने आगे बताया हमें लगता है कि नेपाल से ये अफवाह फैलाई गई है, क्योंकि जिस नंबर से यह मैसेज सर्कुलेट हो रहा है, वो नेपाल का ही कोड नंबर है। वो कल रात से चिंता में हैं कि आखिर कौन है और क्यों इस तरह की गलत खबर देकर लोगों को परेशान कर रहा है। खैर, बता दूं उदित जी बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया है।
Leave a comment