
नई दिल्ली: हाल ही में आदिपुरुष फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। वहीं फिल्म के मेकर्स की मुश्किलें खड़ी हो गई है। बता दें कि फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से ही फिल्म निर्माताओं को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है वहीं अब इस फिल्म को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिससे मेकर्स की मुश्किलें ओर भी बढ़ती नजर आ रही है।
फिल्म के मेकर्स की बढ़ी मुश्किलें
आपको बता दें कि आदिपुरूष फिल्म के नाम की याचिका दिल्ली की एक अदालत में दायर की गई है। दायर याचिका में फिल्म आदिपुरुषकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में भगवान राम और हनुमान का गलत चित्रण में दिखाया गया है। दरअसल हिन्दू धर्म की पवित्र कथा 'रामायण' पर बेस्ड इस फिल्म के किरदारों को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है क्योंकि उन्हें लगता है कि मेकर्स ने इस फिल्म में रावण और हनुमान जैसे किरदारों का इस्लामीकरण कर दिया है। हालांकि, जहां आम लोगों और देश के कोने-कोने से लेकर इंडस्ट्री तक के कलाकार भी इस चीज का विरोध कर रहे हैं।
डायरेक्टर ने दी प्रतिक्रिया
इसके अलावा इस मामले में फिल्म के मेकर ओम राउत ने अपनी प्रक्रिया दी है। डायरेक्टर ओम राउत से सवाल किया गय़ा कि रामायणके किरदारों के साथ 'आदिपुरुष' में क्या गड़बड़ हुआ कि हमें उनके 'रावण' के सामने हमारा पुराना 'रावण' अच्छा लगने लगा। इस सवाल पर ओम ने जवाब में कहा, 'मैं प्रभु राम का बहुत बड़ा भक्त हूं। इस फिल्म में हमने कुछ गलत किया नहीं है इतिहास के साथ। हमारा गर्वीय इतिहास है, हमने इतिहास को पूरी तरह से उसकी पवित्रता रखते हुए काम किया है।'
Leave a comment