
नई दिल्ली: देश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामलों से स्थिति बहुत गंभीर हो गई है. चौथी लहर लोगों पर अब कहर बनकर टूटने लगी है. उसने चारों तरफ कोहराम मचा दिया है. महाराष्ट्र में जहां एक तरफ कोरोना ने तबाही मचा रखी है. वही दूसरी तरफ वहा एक के बाद एक दर्दनाक हादसे हो रहे है. शुक्रवार तड़के सुबह ही मुम्बई के विरार के विजय बल्लभ अस्पताल के आईसीयू में भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.
फायर डिपार्टमेंट के अनुसार यह आग सुबह 3:15 बजे लगी. जब सुबह आग लगी उस वक्त आईसीयू में 17 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था. जिसमें से आग की चपेट में आने से 13 मरीजों की जान चली गई. यह आग इतनी भयानक थी कि आईसीयू वार्ड से मरीजों को निकाल पाते इससे पहले ही आग ने दर्जनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही फायर फाइटर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई. और साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
शुरूआती जांच में पाया गया है कि यह आग एसी में हुए शोर्ट-सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि आग लगने की सही वजह अभी तक सामने नहीं आई है.इसी के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया और इसी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया है.
Leave a comment