Abdu Rozik : TV की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं Abdu Rozik, इस सीरियल में आएंगे नजर

Abdu Rozik : TV की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं Abdu Rozik, इस सीरियल में आएंगे नजर

Abdu Rozik TV Debut: टीवी का जाना माना शो बिग बॉस 16से सुर्खियों में आए अब्दु रोजिक हर किसी के चहेते है। अपने दिलकश अंदाज से हर किसी को दिवाना बनाने वाले अब्दु रोजिक की बिग बॉस में आने के बाद फैंन फॉलोइंग बढ़ी है। अब वहीं अब्दु रोज़िक हिंदी टेलीविजन पर एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं।

ये होगा शो का प्लॉट

ताजिकिस्तानी सिंगर जल्द ही ‘प्यार का पहला नाम: राधा मोहन’ में दिखाई देंगे। ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ‘प्यार का पहला नाम: राधा मोहन’ शो से जुड़े एक सूत्र ने बतायाहै कि  'अपकमिंग ट्रैक में मोहन और तुलसी की बेटी गुनगुन  को अपना जन्मदिन मनाते हुए दिखाया जाएगा। दामिनी अब्दु को गुनगुन को किडनैप करने के लिए भेजती है बाद में पता चला कि अब्दु के कैरेक्टर का इरादा गुनगुन को कोई नुकसान पहुंचाना नहीं था बल्कि वह पैसे के लिए दामिनी का ऑर्डर मान रहा है। गुनगुन और अब्दु बाद में अच्छे दोस्त बन जाएंगे और वह उसे फिर दामिनी से बचाएगा। अब्दु कल इस कैमियो ट्रैक की शूटिंग शुरू करेंगे।

पिछले महीने दर्ज हुई थी एफआईआर

बताते चलें, अब्दु हाल ही में अपने दोस्त और मंडली सदस्य शिव ठाकरे को सपोर्ट करने के लिए केप टाउन में थे। पिछले महीने मुंबई में अपने रेस्टोरेंट के लॉन्च पर भरी हुई बंदूक के साथ खेलने को लेकर अब्दु रोजिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के कारण वह खबरों में थे। हालाँकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि कुछ लोग झूठ फैलाकर उनके नाम को ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a comment