
नई दिल्ली: नन्ही सी जान, हुनर बेमिसाल... बिग बॉस सीजन 16 के अब्बदु रोजिक की। इस शो में हर एक की अपनी कहानी है जो लोगों के दिलों को छूती है। यहीं कारण है कि ये देश का सबसे पॉपुलर शो है। हर बार की तरह इस सीजन में भी लोगों की अपनी अलग पहचान है। बात करें अब्बदु रोजिक की तो वो सबकों बेहद पसंद आ रहे है। दर्शकों से लेकर घर के अंदर रह रहे लोग, सबकों उनसे प्यार है। लेकिन इस बार लाइव फीड में वो कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए।
दरअसल लाइव फीड में नन्हे अब्दू उदास और परेशान दिखे। उन्हें परेशान देख उनके तमाम फैंस की आंखें भी नम हो गई। लेकिन बड़ा सवाल है की आखिर उनकों क्या हुआ है, सबको हंसाने वाले अब्दू आखिर रोए क्यों? बता दे, जब वो उदास उदास हो गए और पूल किनारे अकेले बैठकर रोने लगे, तो घर वाले के पुछने पर पता चलता है कि उन्हें बिग बॉस के घर में सिर्फ वेज खाना ही मिल रहा है, ऐसे में चिकन ना मिलने पर वो उदास हो गए।
क्यों रोए अब्दू रोजिक?
बता दे, अब्दू हमेशा सबके साथ खेलता हंसते-खेलते दिखते है लेकिन इतना शांत और परेशान देखकर घरवालों ने उनसे पूछा कि आखिर उन्हें क्या हुआ है? तो फिर अब्दू ने मान्या को बताया कि उन्हें चिकन और उनका फेवरेट बुर्गीर (बर्गर) खाना है। अब्दू की परेशानी सुनकर मान्या उन्हें समझाती हैं कि वो अभी यहां उन्हें वो सब नहीं दे सकती हैं, लेकिन अगर वो बिग बॉस से कहेंगे तो बिग बॉस जरूर उनके खाने के लिए चिकन और बुर्गीर भेज देंगे, क्योंकि वो हमारे देश में एक मेहमान हैं। लेकिन अब्दू इसके लिए मना कर देते हैं।
वहीं आपको बता दें, अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। वो दुनिया के सबसे छोटे सिंगर हैं। अब्दू बिग बॉस 16 में धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने अपने नटखट और क्यूट अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। कुछ ही दिनों में नन्हे अब्दू बिग बॉस के सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट बन चुके हैं।
Leave a comment