अब्दु रोजिक हुए घर से बाहर!, घरवालों का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

अब्दु रोजिक हुए घर से बाहर!, घरवालों का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 देश का सबसे पॉपुलर शो है। लोग इस शो को काफी ज्यादा पंसद कर रहे है। ये शो जब से शुरू हुआ है। तभी से खबरों का विषय बना हुआ है। हर दिन घर में सदस्यों के बीच काफी ड्रामा चलता रहता है। ऐसे में वीकेंड के वार का नया प्रोमों सामने आया है जिसमें अब्दु रोजिक को सलमान खान ने घर से बहार निकाल दिया है। ये बात सुनकर सभी घर वाले बहुत दुखी और रोते हुए भी नजर आए।

क्या बिग बॉस से बाहर होंगे अब्दू?

वीकेंड के वार के एपिसोड में सलमान खान ने अब्दू रोजिक को घर से बेघर कर दिया है। लेकिन उससे पहले उन्होंने अब्दु की खुब तारीख की उन्होंने कहा ये घर के सबसे बेस्ट कंटेस्टेंट है। जो न किसी घर वाले से लड़ते है न किसी से फालतू बात करते है। ये शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रहे है।

दरअसल उनकों निकालने पीछे का कारण है घर वालो का अब्दु को बार बार नॉमिनेट करना। घरवालो का कहना है कि ये घर के सबसे स्ट्रोग कंटेस्टेंट है और ऐसा होते देख सलमान खान को बर्दाशत नहीं हुआ। उन्होंने घर वालों को खुब फटकार लगाई और  सबको कहा कि तुम सब से ज्यादा ये शो में रहना डिजर्व करता है।

सलमान खान भड़के घरवालों पर

अब्दू को नॉमिनेट करने पर सलमान खान इतना नाराज हो जाते हैं कि वो घरवालों को सबक सिखाने के लिए एक ऐसा फैसला सुनाते हैं, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है। शो के प्रोमो में सलमान खान काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। वे गुस्से में घरवालों से कहते हैं- आप अब्दू को नॉमिनेट करते हो ये कहकर की स्ट्रॉन्ग है। नतीजा देखना है आपको? अब्दू छोड़कर जा रहा है घर। ये सुनकर सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं। अब्दू रोजिक के घर से बाहर होने की बात पर निम्रत कौर अहलूवालिया रोने लगती हैं। उनकी आंखों आंसू बहने लगते हैं। निम्रत रोते हुए कहती हैं- नो सर... प्लीज नो सर।

अब अब्दू शो से वाकई में बाहर हो जाएंगे या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। लेकिन अब्दू रोजिक के घर से बाहर होने वाली बात ने घरवालों के साथ देश भर के लोगों को परेशान कर दिया है। प्रोमो वीडियो सामने आने के बाद से अब्दू के फैंस काफी उदास हैं, क्योंकि बिग बॉस के कई लवर्स तो सिर्फ अब्दू की वजह से ही शो देखते हैं। ऐसे में अब्दू के शो से बाहर होने वाली बात ने हर किसी के दिल तोड़ दिए हैं।

Leave a comment