
Bigg Boss OTT2 Update: बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जब से शुरू हुआ है सुर्खियों में बना हुआ है। शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।हाल ही में शो को दो हफ्ते का एक्सटेंशन मिला है। इसके साथ ही शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की चर्चा चल रही है। जहां अब तक एलविश यादव के नाम की चर्चा चल रही थी वहीं अब एक और सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस की शो में जुड़ने की खबरे आ रही हैं। जिनका हिंट खुद एक्ट्रेस ने दिया है।
शेयर किया पोस्ट
दरअसल,आशिका भाटिया एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में एंट्री करने वाली हैं। आशिका ने अपने सीक्रेट सोशल मीडिया पोस्ट से शो में उनके पार्टिसिपेशन का हिंट भी दिया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी फैन फॉलोइंग वाली आशिका भाटिया सीजन की पहली वाइल्ड-कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ हाउस में अपनी ग्रैंड एंट्री करेंगी। वहीं इन रूमर्स के बीच आशिका ने सोशल मीडिया पर एक सीक्रेट पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, "जिंदगी में बिग बदलाव आने वाला है! कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहूंगी। दूसरी तरफ मिलते हैं।" आशिका ने Big के बजाय 'Bigg' लिखा, जो बिग बॉस ओटीटी 2में उनकी एंट्री का इशारा करता है।
कौन हैं आशिका भाटिया?
बताते चलें, आशिका भाटिया सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फेमस चेहरों में से एक हैं। आशिका एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर होने के अलावा एक्ट्रेस भी हैं। वह परवरिश - कुछ खट्टी कुछ मीठी में 'गुणवंत कौर अहलूवालिया' का रोल प्ले कर घर-घर फेमस हुई थी।इसके साथ ही उन्होंने फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान की बहन की भूमिका निभाई थी।
Leave a comment