
Jarmal Singh Murder: पंजाब के अमृतसर में रविवार, 4 जनवरी को एक शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान तरनतारन जिले के वाल्टोहा गांव के सरपंच जरमैल सिंह (50) के रूप में हुई है। यह हमला उस वक्त हुआ, जब दो अज्ञात हमलावर शादी में मेहमान बनकर पहुंचे और बेहद नजदीक से गोलियां चला दीं। ये वारदात अमृतसर के वेरका बाईपास के पास स्थित एक रिसॉर्ट में हुई। पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने मौके का फायदा उठाया और भीड़ में शामिल होकर सरपंच जरमैल सिंह पर हमला किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सरपंच के सिर में गोली लगी और हालत गंभीर हो गई।
अचानक आई फायरिंग की आवाज
इस घटना के समय आम आदमी पार्टी के खेमकरन से विधायक सरवन सिंह धुन भी उसी समारोह में मौजूद थे। विधायक धुन ने बताया कि वे और सरपंच जरमैल सिंह साथ में चाय पी रहे थे। इसके बाद वे लंच के लिए हॉल के अंदर चले गए, जबकि जरमैल सिंह अन्य मेहमानों के साथ आंगन में बैठे रहे। तभी अचानक बाहर फायरिंग की आवाज आई। जब वे बाहर पहुंचे तो देखा कि जरमैल सिंह को गोली लगी है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई।
विधायक सरवन ने लगाया ये आरोप
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शादी में मौजूद मेहमानों और चश्मदीदों से पूछताछ की। अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जगजीत सिंह वालिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, विधायक सरवन सिंह धुन ने आरोप लगाया कि सरपंच जरमैल सिंह को हाल ही में फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आए थे। इस संबंध में उन्होंने वाल्टोहा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनकी शिकायत पर कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। अब पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या का संबंध फिरौती या गैंगवार से तो नहीं है।
कुछ दिन पहले हुई थी खिलाड़ी की हत्या
ये घटना ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही मोगा जिले के भिंडर कलां गांव में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा, कुछ हफ्ते पहले 15 दिसंबर को मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर कनवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की भी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह हत्या भी पुलिस थाने से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर हुई थी।
राज्य सरकार पर उठ रहे सवाल
राज्य में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने सीए भगवंत मान से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस नेता परगट सिंह ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पिछले 48 घंटों में दो युवा राजनीतिक नेताओं की खुलेआम हत्या से लोगों में डर का माहौल है और राज्य में अपराधियों का बोलबाला हो गया है। फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है, जबकि इस घटना ने पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Leave a comment