शख्स ने प्रेमानंद महाराज को दी जान से मारने की धमकी, संत समाज में भारी आक्रोश

शख्स ने प्रेमानंद महाराज को दी जान से मारने की धमकी, संत समाज में भारी आक्रोश

Sant premanand maharaj received death threat: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी ने ब्रजभूमि में हलचल मचा दी है। मध्य प्रदेश के सतना जिले के शत्रुघ्न सिंह नामक युवक ने सोशल मीडिया पर संत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए धमकी दी, जिसके बाद सतना और रीवा में श्रद्धालुओं का गुस्सा फूट पड़ा। इस घटना ने न केवल संत समाज को आक्रोशित किया है, बल्कि सामाजिक संगठनों ने भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस धमकी ने पूरे मामले को और तूल दे दिया है।

संत समाज और श्रद्धालुओं में रोष, कठोर कार्रवाई की मांग

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि प्रेमानंद महाराज के खिलाफ कोई भी गलत हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ब्रजभूमि में कंस जैसे अत्याचारियों का भी अंत हुआ है, और कोई भी अपराधी संत को छू नहीं सकता। महंत रामदास महाराज ने भी कहा कि गाय, कन्या और साधु की रक्षा सर्वोपरि है, और ऐसी धमकियां देने वालों को संत समाज माफ नहीं करेगा। सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं की है, लेकिन शिकायत मिलने पर कानून के तहत कार्रवाई होगी।

सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ विवाद

शत्रुघ्न सिंह ने गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट के कमेंट में लिखा कि यदि प्रेमानंद महाराज उनके परिवार के मामले में बोलते, तो वह उनकी "गर्दन उतार लेता।" यह टिप्पणी प्रेमानंद महाराज के एक वीडियो के जवाब में थी, जिसमें उन्होंने युवाओं को बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और ब्रेकअप जैसे चलन से बचने की सलाह दी थी। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा हुई थी। शत्रुघ्न, जो अपनी प्रोफाइल पर खुद को पत्रकार बताता है, उसकी इस धमकी ने श्रद्धालुओं में आक्रोश भड़का दिया, और अब लोग इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a comment