चारधाम यात्रा का काउंटडाउन हुआ शुरू, इस बार की यात्रा है ख़ास

चारधाम यात्रा का काउंटडाउन हुआ शुरू, इस बार की यात्रा है ख़ास

Chardham Yatra 2023: 22अप्रैल से पवित्र यात्राओं में से एक चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में काफी ज्यादा उत्साह है। वहीं चारधाम यात्रा के मद्देनजर सरकार ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं, श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो उसका भी खास ध्यान रखा जाएगा। वहीं आपको बता दें कि इस बार यात्रियों को टोकन के जरिये दर्शन करने होंगे, टोकन व्यवस्था की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को सौंपी गई है। वहीं पर्यटन विभाग हर एक घंटे के अंतराल में टोकन वितरित करेगा, साथ ही विभाग की ओर से चारधाम यात्रियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा। इसके अलावा सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पर्यटन मित्र तैनात किये जाएंगे, जो यात्रियों की सहायता करने के साथ-साथ उन्हें केदारनाथ धाम की महिमा के बारे में भी जानकारी देंगे।

जिला पर्यटन अधिकारी ने दी जानकारी

जिला पर्यटन के एक अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन की व्यवस्था लाइ गई है, पहले चरण में यहां 5काउंटर से टोकन दिए जाएंगे, उसके बाद जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्वि होगी तो काउंटर की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी। साथ ही केदारनाथ धाम पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं का बायोमैट्रिक पंजीकरण भी किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की सही संख्या का आंकड़ा मिलने में मदद हो सके। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष और अधिक श्रद्धालु  केदारनाथ धाम पहुंचेंगे।

तकनीकी समस्या के चलते हुई परेशानी

केदारनाथ धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए शनिवार को निर्धारित समय पर IRCTC ने heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर टिकट बुकिंग पोर्टल को खोल दिया था,  हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्री भी बेसब्री से ऑनलाइन टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे थे। वहीं  पोर्टल खुलने के कुछ देर बाद ही पेमेंट गेट-वे में तकनीकी समस्या के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में काफी उत्साह है, पहले दिन ही केदारनाथ हेली सेवा की टिकट 30 अप्रैल तक के लिए फुल हो गई है, हालांकि दूसरे चरण के लिए कब वेबसाइट को खोला जाएगा अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

Leave a comment