आमिर ने सनी लियोन के साथ काम करने को लेकर जताई सहमति

आमिर ने सनी लियोन के साथ काम करने को लेकर जताई सहमति

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के हाल ही में अंग्रेजी न्यूज चैनल द्वारा लिए विवादित इंटरव्यू पर बॉलीवुड सितारों ने सनी के लिए समर्थन जताया। साक्षात्कार में पूछा गया था कि कई कलाकार सनी लियोन के अतीत के कारण ही उनके साथ काम करना चाहते, जैसे कि आमिर खान। इस साक्षात्कार में उनसे पूछा गया कि था सुपरस्टाआर आमिर खान जैसे बड़े कलाकार उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं। इस पर सनी लियोनी ने कहा था कि वे आमिर की प्रशंसक हैं और उनके साथ फिल्म करना चाहती है।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ने यह इंटरव्यू देखकर कहा  'इंटरव्यू में जिस तरीके से सनी ने अपनी बात सामने रखी वो काबिल-ए-तारीफ है। काश मैं यह बात इंटरव्यू लेने वाले के लिए भी कह पाता। और हां सनी, मैं तुम्हारे साथ काम कर खुशी अनुभव करूंगा। मुझे तुम्हारे अतीत से किसी तरह की समस्या नहीं है जैसा कि इंटरव्यू करने वाले ने कहा है। 50 वर्षीय आमिर ने ट्विटर और फेसबुक पर इस बात का ऐलान किया, सनी मुझे आपके साथ काम करते हुए खुशी होगी सनी मुझे आपके साथ काम करके खुशी होगी। मुझे आपके अतीत से बिल्कुल भी दिक्कत नहीं है, जैसा कि इंटरव्यू लेने वाले पूछते है। आमिर ने इंटरव्यू के दौरान गरिमापूर्ण रवैया रखने के लिए अभिनेत्री की तारीफ भी की।

इस इंटरव्यू। के बाद कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज सनी लियोन के समर्थन में नजर आये। अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट कर इस इंटरव्यू  को अनुचित और असभ्यन बताया। साथ ही सभी सवालों के उचित जवाब देने को लेकर उन्हें  बधाई भी दी। सनी लियोन एक पोर्न स्टाहर रह चुकी है। सनी लियोन इनदिनों अपनी आगामी फिल्मा मस्तीैजादे के प्रमोशन को लेकर खासा व्यमस्त‍ है। फिल्मा में उनके अलावा आफताब शिवदसानी और वीरदास भी मुख्यै भूमिका में है। हाल ही में प्रमोशन को लेकर बिग बॉस 9 में नजर आई थी।

 

Leave a comment