ईरानी मूल की अभिनेत्री मंदना करीमी ने कराया हॉट फोटोशूट

ईरानी मूल की अभिनेत्री मंदना करीमी ने कराया हॉट फोटोशूट

ईरानी मूल की अभिनेत्री मंदना करीमी जल्दन ही आगामी फिल्मी क्या कूल है हम 3 में नजर आनेवाली है। बालाजी मोशन पिक्चर्स की आनेवाली इस फिल्मह में तुषार कपूर और आफताब शिवदसानी भी मुख्यह भूमिका में है। मंदना फिलहाल 'बिग बॉस' के घर में हैं और अच्छा। खेल रही है। घर में बात-बात पर रोने वाली अभिनेत्री बाहर की दुनियां में एक बिंदास लड़की है। हाल ही बालाजी मोशन पिक्चर्स ने मंदना को एक हॉट फोटोशूट का वीडियो जारी किया जिसमें मंदना बेहद बोल्डी नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार मंदना ने ही डायरेक्टआ को बिकनी शूट का सुझाव दिया था। उन्हेंे इस बोल्डन अंदाज को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि घर में सहमी सी रहनेवाली यह अभिनेत्री सच में वैसी है या फिर बस नाटक कर रही है। 

घर में मंदना कई बाद उग्र होती नजर आई लेकिन वह कई बार रोती हुई खुद को घर में अकेली बताती नजर आई। मंदना का बिहेव घरवालों को भी समझ नहीं आता इसलिये कभी वे साथ होते हैं कभी मंदना के खिलाफ। घर में फिलहाल मंदना और प्रिया की लड़ाई ने सभी घरवालों को परेशान कर रखा है। खैर जो भी हो मंदना घर में समझदारी से खेल रही है। क्या कूल है हम 3 अपने डबल मीनिंग कटेंट को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म  में बोल्डड कंटेंट की भरमार है। फिल्मम आगामी 22 जनवरी को रिलीज हो रही है। 

 

Leave a comment