जानिये आखिकार किसने कहा मुन्ना भाई की बेटी को अगली बि....

जानिये आखिकार किसने कहा मुन्ना भाई की बेटी को अगली बि....

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला हमेशा लाइमलाइट से अलग रहती हैं लेकिन इन दिनों त्रिशाला चर्चा में है। हाल ही में एक सलमान नसीर नाम के शख्स ने त्रिशाला को सोशल मीडिया पर गाली दे दी जिसका त्रिशाला ने करारा जवाब दिया। दरअसल सलमान नाम का यह शख्स काफी दिनों से उन्हें फेसबुक पर परेशान कर रहा था और उसने त्रिसाला को डेट पर चलने के लिए भी कहा जिसका त्रिशाला ने कोई जवाब नहीं दिया। जवाब ना मिलने पर सलमान इस कदर नाराज हुआ कि उसने त्रिशाला को गाली देते हुए उन्हें अगली बि*** तक कह दिया। जिसके बाद त्रिशाले ने इस पूरी चैट के स्क्रीनशॉट लेकर उन सभी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिए।

इसके साथ त्रिशाला ने लिखा, मुझे लगता है कि सलमान को मैंने जवाब नहीं दिया और उनके डेट वाले प्रपोजल को स्वीकार नहीं किया तो उन्हें इतना बुरा लगा कि उन्होंने मुझे अगली बिच तक कह दिया, यह कितना फनी है कि कुछ देर पहले तक मैं उन्हें अगली नहीं लग रही थी जब उन्होंने मुझसे बात करनी शुरू की थी। साथ ही त्रिशाला ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आता कि आप लोग रिजेक्शन को क्यों स्वीकर नहीं कर पाते? और मैं जानती हूं कि यह पहली बार नहीं है जब तुम्हें इग्नोर किया गया है। मैं तुम्हें कुत्ते की हड्डी डालना भी पसंद नहीं करूंगी।

 

Leave a comment