टाइगर-श्रद्धा केरल में कर रहे हैं फिल्म बागी की शूटिंग

टाइगर-श्रद्धा केरल में कर रहे हैं फिल्म बागी की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म् बागी की शूटिंग को लेकर खासा व्यरस्त  है। फिल्म का फर्स्टभलुक सामने आ गया है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग इनदिनों केरल में चल रही है। सब्बीरर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए दोनों ही कलाकार कड़ी मेहनत कर रहे है। वर्ष 2014 में फिल्मन हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यून करनेवाले अभिनेता टाइगर इस फिल्मन में अपने डांस से भी दर्शकों को हैरान करते नजर आयेंगे। अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर ने अपनी पहली ही फिल्मद से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी। श्रद्धा और टाइगर पहली बार एकसाथ नजर आ रहे है। 

अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा ने फिल्मे आशिकी 2 से डेब्यू  किया था। दर्शकों ने उनकी फिल्मत को बेहद पसंद किया था और फिल्मे बॉक्स  ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंाने विलेन और एबीसीडी 2 में काम किया। बागी के अलावा श्रद्धा जल्दउ ही रॉकऑन 2 में भी नजर आयेंगी।  श्रद्धा और टाइगर पहले पोस्ट र में क्यूपट नजर आ रहे है। दोनों इनदिनों केरल में फिल्मय की शूटिंग कर रहे है। दोनों को पर्दे पर देखने का इंतजार तो दर्शक भी बड़ी बेसब्री से कर रहे है।

 

Leave a comment