आलिया बोली, सितारों के लिए हर फिल्म में अलग दिखना जरुरी होता है

आलिया बोली, सितारों के लिए हर फिल्म में अलग दिखना जरुरी होता है

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि कलाकारों के लिए हर फिल्म में अलग दिखना जरुरी होता है नहीं तो यह उबाउ हो जायेगा। आलिया जल्दअ ही फिल्मआ शानदार में नजर आयेंगी। फिल्मो में शाहिद कपूर, संजय कपूर और पंकज कपूर भी मुख्या भूमिकाओं में होंगे। 22 साल की अभिनेत्री ने कहा, आजकल ऐसे किरदार होते हैं जिनके लिए एक अलग तरह से दिखना पडता है। उडता पंजाब के लिए मुझे वजन घटाना पडा था और शानदार के लिए मुझे बिकनी वाला लुक अपनाना पडा था। मुझे एक औरत के तौर पर आकर्षक दिखना था। अगर आप (अपनी) फिल्मों में एक ही जैसे दिखेंगे तो यह उबाउ होगा।    

स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म की अभिनेत्री ने कहा, हमें अभिनेता के तौर पर नए लुक का निर्माण करना पडता है और हर किरदार के लिए अलग दिखने की कोशिश करनी होती है। हम एक सही लुक हासिल करना चाहते है।

 

Leave a comment