
संत गुरमीत राम रहीम सिंह अपने फैन्स के लिए एक बार फिर फिल्म का तोहफा लेकर आ रहे है। 13 फरवरी, 2015 को उनकी पहली फिल्म एमएसजी- द मेसेंजर ऑफ गॉड रिलीज हुई थी और अब इसकी सीक्वल फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया। बाबा राम रहीम की इस फिल्म का नाम एमएसजी-2 द मेसेंजर है। इस फिल्म के ट्रेलर में बाबा ढेर सारा ऐक्शन करते नजर आ रहे है। हवा में उड़ने से लेकर हाथी से लड़ने तक जैसे स्टंट फिल्माए गए है। एक सीन में उनके कपड़े पर रॉयल रॉक स्टार लिखा दिखाई दे रहा है। फिल्म के डायरेक्टर भी वह खुद ही है।
ट्रेलर के अंत में बाबा कहते नजर आ रहे है, जो दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाता है, वह है संत राम रहीम सिंह इंसान। बाबा राम रहीम की पिछली फिल्म की रिलीज पर काफी बवाल हुआ था, लेकिन बाबा ने हार नहीं मानी और अपनी दूसरी फिल्म रिलीस करने के लिए तैयार है। उनकी पिछली फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपए था और इसकी कमाई का आंकड़ा विवादित है।

Leave a comment