
आलिया भट्ट और शाहिद कपूर बहुत जल्द एकसाथ बड़े पर्रे पर नजर आने वाले है। दोनों फिल्म शानदार में एकसाथ नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है। फिल्म का पोस्टर खुद आलिया ने भट्ट ने ट्वीट किया। पोस्टर में आलिया और शाहिद दोनों एक बैंच पर सोते हुए नजर आ रहे है।
पोस्टर पर अंग्रेजी में लिखा है ...and they wake up tommorow जिसका मतलब है ...और ये कल उठेंगे। शाहिद और आलिया भट्टा की साथ में ये पहली फिल्म है। ये पहला मौका होगा जब दोनों बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। अब देखना ये होगा की पर्दे पर पहली बार एक साथ दिखाने वाली ये जोड़ी क्या कमाल दिखाएगी।

Leave a comment