
बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज भले ही अभी तक किसी भी हॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई है, लेकिन विदेशों में उनकी लोकप्रियता के काफी चर्चे दिखाई देते है। दीपिका के लिए ब्रिटेन के कॉमेडी किंग और एक्टर ब्रांड इस कदर दीपिका के दीवाने हैं कि वह उनसे शादी तम करने के लिए तैयार है। इस बात से दीपिका बॉयफेंड्र अभिनेता रणवीर सिंह के दिल की धडक़ने बेशक बढ़ गई है। इस तरह ब्रांड कॉमेडी सेंट्रल चकल फेस्टिवल 2015 का हिस्सा बनने के लिए कुछ ही दिन पहले भारत पहुंचे थे। वहां पर अपने प्रदर्शन के दौरान उन्होंने दीपिका के बारे में कहा कि, अगर मैं कुछ और दिन भारत में रहूंगा तो उन्हें सचमुच ही दीपिका से प्यार हो जाएगा। इस तरह उन्होंने यह भी कहा है कि दीपिका की खुबसूरती और एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है। इस इन सब बातों को उन्होंने शायद मजाक के रूप में ही क्यों न कहीं हो लेकिन यक बात उन्होंने सबके सामने रख दी है।
इस बात से अभिनेता रणवीर सिंह को कतई हजम भी नहीं हो रही है क्योंकि वे दीपिका के साथ शादी करने का प्लान जो बना रहे है। ब्रांड ने बॉलीवुड फिल्मों की बात करते हुए कहा है, असल में बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी है जो उनकी शादी से ज्यादा समय तक चलती है। उन्होंने बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान की भी तारिफ की है और यह कहा है कि वे भी उनकी ही तरह बनना चाहते है। दीपिका की सबसे चर्चित वीडियो माई च्वाइस के ऑन लाइन होते ही इस पर बहस शुरू हो गई है। उनके इस वीडियों को देखने के बाद ब्रांड दीपिका के हुसन के कायल हो गए है और वे दीपिका से इतने प्रभावित हुए की उन्होंने दीपिका की माई च्वाइस वीडियो को न सिर्फ पसंद किया बल्कि उसे अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया है।
बॉलीवुड की शायद कुछ अभिनेत्रियां यह सोचती होगी कि अगर वे कुछ फिल्मे हॉलीवुड में कर ले तो उनका कद बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों से ज्यादा हो जाएगा। लेकिन दीपिका की ऐसी कोई सोच नहीं उनका मानना है कि उन्हें बॉलीवुड में ही अच्छे रोल निभाने को मिल रहे है। इस कारण वह हॉलीवुड में जाना पसंद भी नहीं करती है। वैसे भारत में भी हैंडसम ब्रांस के दोस्तों की कोई कमी नहीं है। उनका मानना है कि वे सोशल नेटवर्किंग के जरिए वह अपने प्रशंसकों से हमेशा से ही जुड़े रहे है। ब्रांड ने 2010 में सिंगर और एक्टे्रस केटी पेरी के साथ राजस्थान में शादी की थी, लेकिन कुछ 14 महीने बाद ही दोनों का तकाक हो गया। इस प्रकार कॉमेडी और एक्टिंग के साथ-साथ ब्रांड अफेयर्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहे है। केटी से पहले भी इनका नाम मौस के लेकर होली मैडिसन, टेरेसा पामर जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। इस तरह वे अपने लुक और अदाकारी से हसीनाओं को दीवाना बनाने में हमेशा से ही माहिर रहे है।
Leave a comment