योग दिवस से पहले हॉट अंदाज में पूनम पांडे ने में किया योग

योग दिवस से पहले हॉट अंदाज में पूनम पांडे ने में किया योग

21 जून को को विश्व योगा दिवस के लिए पूरे विश्वभर में जबरदस्त तैयारिया हो रहीं है। योग दिवस मनाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स भी बढ चढकर हिस्सा ले रहीं है। ऐसे में हमेशा की तरह हॉट एंड सेक्सी पूनम पांडे एक बार फिर चर्चा में है। जैसा कि सभी जानते हैं पूनम पब्लिसिटी पाने का कोई मौका नहीं छोड़ती, फिर भला विश्व योग दिवस के मौके को वो कैसे भूनाए बिना रह सकती है।

वैसे तो 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने के लिए मोदी सरकार जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है, मगर लगता है पूनम पांडे ने इस मामले में पहले ही बाजी मार ली है।

दरअसल, पूनम पांडे ने अपना योग करते हुए एक हॉट वीडियो जारी कर दिया है, जो बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वो अपने हाट अंदाज में बिल्कुल ही अलग योग करती नजर आ रही है।

इसके साथ वो अपने वीडियो में अपने फैंस से यह भी कह रही हैं कि उनके जैसा योग कीजिए और फिट रहिए। पूनम पांडे ने यह वीडियो योग दिवस से दो दिन पहले जारी किया है। उन्होंने ट्वीट करके अपने फैंस से पूछा कि वो एक हॉट योग वीडियो शूट करने वाली हैं और इसे लेकर वो उत्साहित है।

इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर यह भी पूछा कि वो कौन सा आसन देखना चाहते है। इसके बाद सभी ने उन्हें अपनी च्वाइस बताई। पूनम पांडे ने लोगों से डिमांड रखी कि वो यह वीडियो तभी अपलोड करेगी जब सब #YogaKaroTohPoonamPandeyJaisa (हैशटैग) के साथ ज्यादा से ज्यादा ट्वीट्स करेंगे। वैसे यह पहली बार नहीं है जब पूनम पांडे ने योग पर वीडियो जारी किया है। वह इससे पहले भी वी़डियो पोस्ट करके वबाल मचा चुकी है।

 

Leave a comment