
अभिनेता रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म3 बंगिस्ताीन का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्मी में रितेश के अलावा पुलकित सम्राट और जैकलीन फर्नाडीज मुख्यं भूमिका में है।
बंगिस्तान डायरेक्टर करण अंशुमन की बनाई गई काल्पनिक दुनिया है, जिसके वासी हैं अभिनेता रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट। दुनिया के कोने में ऐसी जगह है जहां कभी भी गोली चल सकती है, कहीं भी बम फट सकता है और उस जगह का नाम है बंगिस्तान।
फिल्मत की कहानी दो उग्रवादियों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्मत में रितेश की लंबी दाढ़ी दर्शकों को हैरान करेगी। वहीं जैकलीन भी दर्शकों को हंसाती हुई नजर आएंगी। वहीं फरहान अख्तनर और रितेश सिदवानी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्मन 31 जुलाई को रिलीज होगी।

Leave a comment