
जानेमाने फिल्ममकार-अभिनेता कमल हासन और अभिनेता सैफ अली खान आगामी फिल्मर अमर है में साथ नजर आनेवाले है। इस फिल्मम के निर्देशक खुद हासन ही है। हासन 18 साल एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म् में कमबैक करने जा रहे है।
फिल्मज की कहानी आधुनिक राजनीति और अंडरवर्ल्डश से जुड़ी कई चीजों को बयान करेगी। इस फिल्मल को लेकर हासन खासा उत्साकहित है। उनका कहना है कि इस फिल्मख में उनका किरदार एक खलनायक का नहीं है बल्कि मेरा किरदार सामान्यर से बिल्कुनल हटकर है।
वहीं खबरों के अनुसार पिछले आठ सालों से फिल्म की स्क्रिप्टं पर काम चल रहा था। हासन ने पहले ही इस फिल्मि से जुडने के लिए सैफ के नाम का खुलासा किया था। आपकों बता दें कि फिल्म की शूटिंग दिल्लीह, मुंबई, जॉर्डन, लंदन, और दुबई के कई हिस्सोंल में होगी।
हासन फिलहाल अपनी तमिल फिल्मि ठूंगावनम की शूटिंग को लेकर खासा व्य स्त, है। इसके अलावा उनकी एक और फिल्मक पापनाशम के भी रिलीज होने का इंतजार है। वहीं सैफ विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म रंगून में नजर आयेंगे। इस फिल्मग में उनके अलावा शाहिद कपूर और कंगना रनौत भी मुख्यि भूमिका में है
Leave a comment