
सलमान खान के वैसे तो खाफी सारे फैन्स है लेकिन अब इन फैन्स में एक नाम शामिल हो गया है यानी की स्वरा का दरअसल सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट काफी लंबी है। हालांकि हर दूसरी लड़की सलमान की फैन है। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग की है। इसमें उनके को-स्टार रहे सलमान खान। स्वरा भास्कर का कहना है कि सलमान खान बहुत ही पॉजिटिव इंसान है। वह कहती हैं कि शूटिंग के दौरान उन्होंने माहौल को बहुत ही सहज बनाए रखा। स्वरा फिल्म में सलमान की बहन का किरदार निभा रही है। यह फिल्म सूरज बड़जात्या के लिए कमबैक फिल्म होगी। स्वरा कहती है सलमान बहुत ही पॉजिटिव पर्सन है। वह जब होते है तो माहौल में मौज-मस्ती का बना रहता है। वह मेरे साथ बहुत ही अच्छे थे।
शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरी बहुत मदद की। फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए अनुभवों पर स्वरा कहती है, सेट पर माहौल राजश्री प्रोडक्शन की पहचान जैसा ही होता है। एक हंसता-खेलता परिवार। इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव मेरे लिए बहुत ही प्यारा रहा। राजश्री प्रोडक्शन वास्तव में पारिवारिक मूल्यों में आस्था रखता है। यह बात उनकी फिल्मों में झलकती भी है। वे बहुत ही अच्छे लोग है। स्वरा कहती है, मैं वैसे तो बहुत ही चिढ़चिढ़ी और आलोचक किस्म की हू, मगर यह सूरज बड़जात्या की ईमानदारी और दोस्ताना माहौल का ही नतीजा है कि उन्होंने मेरे इस व्यवहार को बरदाश्त किया। मैंने अब तक जितने भी लोगों के साथ काम किया है उनमें से वह बेस्ट लोगों में शामिल है।
Leave a comment