
नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्देशक होमी अदजानियां की नयी फिल्म फाइन्डिंग फैनी की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी एक याचिका को खारिज कर दिया। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एवं अर्जुन कपूर ने अभिनय किया है।
याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म के शीषर्क एवं गीत में अंग्रेजी शब्द फैनी, का इस्तेमाल किया जाना अभद्रता है क्योंकि शब्दकोश में स्पष्ट रूप से इसका यौन संबंधित अर्थ है लिहाजा इसके प्रयोग से लोगों की भावनाएं आहत होंगी।
मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी एवं न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडला की पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा, इसमें अदालत के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है। अदालत ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा, यदि आप शब्दकोश में अपने नाम का भी अर्थ तलाशेंगे तो उसमें भी कई अर्थ निकलेंगे।
यह जनहित याचिका नंदिनी तिवारी एवं गैर सरकारी संगठन जय जागृति फाउंडेशन ने दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि फैनी, शब्द अश्लील है और इसे फिल्म, उसके गानों, पोस्टर एवं बैनरों से हटा दिया जाना चाहिए।

Leave a comment