अपनी दूसरी फिल्म को लेकर रोमांचित हैं पूनम

अपनी दूसरी फिल्म को लेकर रोमांचित हैं पूनम

मुंबई : बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे का कहना है कि वह अपनी अगली फिल्म से दर्शकों को निराश नहीं करेंगी। साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म नशा, से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पूनम का कहना है कि वह इस फिल्म को लेकर काफी रोमांचित है।

पूनम ने कहा कि मैं आपको बता नहीं सकती कि मैंने फिल्म नशा, के बाद कितनी पटकथाओं को इंकार किया है। आपको लगेगा कि मैं डींगे हांक रही हूं लेकिन जब द वर्ल्ड नेटवर्क्स के निर्माता इस पेशकश के साथ मेरे पास आए तो मुझे लगा कि यह परियोजना मेरी दूसरी फिल्म के लिए एकदम उपयुक्त है।

उनका मानना है कि उनकी पहली फिल्म नशा, खराब मार्केटिंग के कारण असफल हुई। पूनम अपनी दूसरी फिल्म को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि ये निर्माता मेरी फिल्म को इसकी किस्मत तक ले जाएंगे। इस फिल्म से मेरे दर्शक निराश नहीं होंगे। यह फिल्म बहुत संवेदनशील विषय पर है। 

Leave a comment