रितिक की तरह डांस करना चाहते हैं आमिर

रितिक की तरह डांस करना चाहते हैं आमिर

रितिक रोशन और कटरीना कैफ की आगामी फिल्म बैंग बैंग, की हर जगह प्रशंसा हो रही है। अब वह आम दर्शक हों या बॉलीवुड के दिग्गज, हर कोई रितिक के एक्शन सीन और रितिक-कैट की केमिस्ट्री के कायल हो गए हैं और इस सूची में अब आमिर खान का नाम भी शामिल हो गया है।
आमिर खान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर रितिक की प्रशंसा की।

उन्होंने लिखा मेरी इच्छा है कि मैं रितिक की तरह पचास प्रतिशत भी डांस कर पाता। मुझे बैंग बैंग, का नया गाना बहुत पसंद आया। और बैंग बैंग, का ट्रेलर भी आउटस्टैंडिंग है। रितिक और कटरीना लाखों में एक लग रहे हैं।

पीके, के प्रमोशन में व्यस्त आमिर बैंग बैंग, की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा मुझे वह शॉट बहुत शानदार लगा जिसमें रितिक पानी में से बंदूकों को हाथ में लिए निकलते हैं। मुझसे 2 अक्टूबर का इंतजार नहीं हो रहा है।

Leave a comment