शाहरुख के बाद अब बोमन को मिली अंडरवर्ल्ड की धमकी

शाहरुख के बाद अब बोमन को मिली अंडरवर्ल्ड की धमकी

मुंबई : पहले करीम मोरानी फिर शाहरूख खान को अंडरवर्ल्ड माफिया रवि पुजारा की ओर से धमकी मिलने की खबर थी लेकिन अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी को भी रवि पुजारा की और से धमकी मिली है. जिसके बाद बोमन को पुलिस सुरक्षा दी गई है. मुंबई पुलिस के एक सूत्र ने बोमन को धमकी मिलने कि पुष्टि की है.

अंडरवर्ल्ड की धमकियों से बॉलीवुड थर्राया हुआ है. हालांकि बोमन ने अभी धमकी मिलने की खबर की पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि बीते सोमवार को फिल्म निर्माता करीम मोरानी के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने अभिनेता शाहरूख खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. चूंकि शाहरूख खान मोरानी के मित्र हैं इसलिए शाहरूख की सुरक्षा बढ़ी थी.

शाहरूख के बाद बोमन ईरानी को अंडरवर्ल्ड की धमकी मिलने के बाद पुलिस और मोरानी को शक है कि फायरिंग की घटना के पीछे गैंगस्टर रवि पूजारा का ही हाथ है.

Leave a comment